बादशाहपुर, 14 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर कादरपुर रोड स्थित शिक्षा भारती स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा मनाया गया इस दौरान कक्षा नर्सरी तथा प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों से अपनी प्रस्तुती देते हुए सब का मन मोह लिया तो वही कक्षा चौथी से लेकर आठवी तक के स्टूडेंट्स ने अमर शहीदों को याद करते हुए आजादी के लिए दी गई बलिदानी को अपने शब्दों में गीतों के माध्यम कार्यक्रम के बिच प्रस्तुत कर आँखें नम करने का कार्य किया तो वही कक्षा नवमी से लेकर बारहवी तक के बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं भारतीय संस्कृतिक रूप में नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में और ज्यादा समा बांधने का कार्य किया स्कूल प्रधानाचार्य शिवमाला ने बोलते हुए कहा आजादी के लिए बलिदान हुए हमारे देश के शहीद वीर जवानों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए ताकि देश की आजादी की गाथा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहे वही मुख्य अध्यापिका शालिनी तनेजा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पोलिटिकल स्तर पर जो कार्य अधूरे रह गये थे उन्हें अब सरकार पूरा करके आर्टिकल 370 एवं 35ए जेसे विभिन्न मुद्दों को समाप्त कर सरकार अपने मिशन पर आगे बढ़ रही है वही तनेजा ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगा एवं जल बचाओं, बडो का आदर करना, पर्यावरण बचाओं, रोड सेफ्टी जेसे कार्यक्रम प्रस्तुती की सरहाना करते हुए इन बातों को अपने आस-पडोस तथा अपने मिलने वालों के माध्यम भी बता कर हम देश भक्ति निभा सकते है सीमा पर तैनात फौजी भाई जिस तरह देश भक्ति निभाते उसी तरह हमे भी अपने देश को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए इस तरह के कार्य करने चाहिए ताकि हमारा देश सुरक्षित के साथ साथ स्वस्थ भी बन सके
फोटो 45,46 : स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुती देते हुए छात्र एवं छात्राएं
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.