[post-views]

यूएन में पाकिस्तान की हार व बॉर्डर पर तगड़ा जवाब दे रहे जवान : राव अभय सिंह

43

बादशाहपुर, 17 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जवाबी कार्यवाही के लिए सेना को छूट दिए जाने के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की हरकतों का करारा जवाब दे रही है| स्वतंत्रता दिवस के दिन पाक सेना द्वारा पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक इरादे को विफल करने का काम किया| उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई साजिश में स्वयं पाकिस्तान का ही नुकसान हो रहा है| इस बार भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के दौरान पाक सेना के तीन जवान मार गिराए और दुश्मन के कई बंकर भी नष्ट कर दिए। इसके अलावा पाकिस्तान के कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर है। इतना नुकसान होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है| राव अभय ने कहा कि पाक सेना इस गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने के प्रयास में थी लेकिन भारतीय सेना ने इस प्रयास को विफल किया है| राव अभय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और इसे संरक्षण देने वालों को चेतावनी दी कि उन्हें हर हालत में घुटने टेकने पर मजबूर किया जाएगा और इसी मिशन के साथ भाजपा सरकार राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है|

फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.