बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : विधानसभा चुनावों की घोषणा में अब महज कुछ वक्त बचा है। जिसके लिए टिकट मांगने वालों की लिस्ट और लम्बी होती जा रही है। भाजपा सहित कांग्रेस, इनेलों, बसपा, जजपा व् आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी अपनी अपनी पार्टियों में ठोक रहे है। जिसको लेकर भावी उम्मीदवारों ने अपना-अपना बायोडाटा अपनी-अपनी पार्टी कार्यालय में देते हुए अपनी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए इस बार ताल ठोकनी शुरू कर दी है। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में तो कुछ ऐसे चेहरे भी है, जोकि गुणगान तो विज्ञापन के माध्यम कांग्रेस नेताओं की फोटो के साथ कांग्रेस पार्टी का कर रहे है, लेकिन अंदर ही अंदर अपनी बिरादरी की संख्या बल दिखा भाजपा में भी टिकट के लिए दावेदारी कर है। हालाकि ऐसे नेताओं की खिल्ली उड़ाते हुए भाजपा नेताओं ने टिप्पणी कर बताया कि ऐसे छुट भईया नेताओं की दुकानों में कोई सामान नही है। जिनके पूर्वज पार्षद का चुनाव तक नही जीत सके और समर्थन देने वाले उम्मीदवार को नही जीता सके, वह विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत तक नही बचा सकेगें। ऐसे छुट भईया नेताओं की पूरी कुंडली पार्टी हाईकमान के पास पहले ही मोजूद है। इस बार भाजपा पार्टी में गुड़गांव विधानसभा से खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर के चुनाव लड़ने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो मंत्री राव नरबीर को भी इस बार बादशाहपुर की बजाए गुड़गांव विधानसभा से भी चुनाव लड़ाने की चर्चाएँ चल रही है, क्योकि मंत्री राव नरबीर एक लोकप्रिय नेता बन चुके है। हालाकि वर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल मोजुदा विधायक है, बताया जा रहा है कि दोबारा चुनाव उन्हें लड़ाने के लिए मंथन के बाद स्पष्ट होगा। हालाकि उनकी टिकट कटने की उम्मीद लगा अन्य नेता पार्टी में अपनी दावेदारी ठोकते दिख रहे है। वही पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शी का नाम भी भाजपा उम्मीदवारी के पैनल में चलने की बातें सामने आ रही है। जिसमें उनकी बड़ी दावेदारी मानी जा रही है। वही बताया जा रहा है कि इनके अलावा भाजपा से जी.एल.शर्मा, रमन मलिक, महेंद्र यादव, राव भोपाल सिंह, प्रवीन चन्द्रा भी टिकट की लाइन में लगे हुए है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट मांगने वालों की दौड़ में सबसे पहला नाम गजे कबलाना, सीमा पाहुजा, सुखबीर कटारिया, यशपाल बत्रा, पंकज डावर सहित विभिन्न लोगों के नाम सामने आ रहे है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से धीरज राव लाइन में है तो जजपा पार्टी से नरेश सहरावत आगे चल रहे है।
Comments are closed.