बादशाहपुर, 20 अगस्त (अजय) : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेतिक दलों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं में सम्भावित उम्मीदवारों का बायोडाटा लिया जाने लगा है। जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पार्टी नेताओं के दरबार में हाजरी लगानी शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं ने होडिंग, ऑटो एड व् अन्य विज्ञापनों के माध्यम दावेदारी पेश करते हुए भाजपा टिकट की मांग कर रहे है। बादशाहपुर से वर्तमान में भाजपा के विधायक राव नरबीर सिंह प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री है। जिनकी टिकट कटने की आशा लगा कर बैठे भाजपा के अन्य नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, हालाकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पार्टी अपनी चयन प्रक्रिया के हिसाब से हमेशा लेती है। जिस पर पार्टी संगठन की तरफ से अंतिम निर्णय लेकर उम्मीदवार को उतारा जाता है। क्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बादशाहपुर विधानसभा से इस बार भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नामों में राव अभय सिंह पूर्व चेयरमेंन मार्किट कमेठी, आरती राव केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की पुत्री, कमल यादव, प्रो.हंशराज यादव, मनीष गाडौली, अनिल यादव सहित विभिन्न लोग टिकट की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है।
Comments are closed.