[post-views]

सोहना में कल्याण नेर्त्तिव की भीड़ देख CM हुए गद-गद, छाती हुई चौड़ी

176

बादशाहपुर, 29 अगस्त (अजय) : गुरूवार का दिन सोहना में ऐतिहासिक रहा।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की चल रही जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में कल्याण सिंह चौहान के नेर्तित्व में सोहना के अम्बेडकर चौक पर शाम 4 बजे से जुड़ने वाली भीड़ मुख्यमंत्री के आगमन तक पूरी तरह से एक बड़ी रेली के रूप में तब्दील हो गई और मुख्यमंत्री के पहुँचने पर जिला परिषद के चेयरमेंन कल्याण सिंह चौहान व अम्बेडर चौक पर एकत्रित भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री का भारत माता के लिए नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया।  वही कल्याण सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को तलवार भेट करते हुए अभिवादन किया।  जानकारी के अनुसार सोहना में पहली बार अम्बेडकर चौक पर इस तरह से भारी भीड़ राजनेतिक कार्यक्रम के रूप में हुजूम उमड़ने से सोहना की तस्वीर बदली बदली नजर आई।  भीड़ को देख मनोहर लाल खट्टर गद-गद नजर आये, जिसे देख उनकी छाती और चौड़ी हो गई।  जहां मुख्यमंत्री ने कल्याण सिंह चौहान को भीड़ के बिच से अपने रथ पर बुला कर पीठ थपथपाते हुए कल्याण चौहान की मेहनत के लिए उन्हें बधाई दी।  जिसके लिए मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि कल्याण चौहान पार्टी के कर्मठ, जुझारू और मेहनती कार्यकर्ता है, जिन्होंने वर्तमान में जिला परिषद के चेयरमेन रहते करोड़ों रूपये के विकास कार्यो की सौगात जिले को देने का सरहानीय कार्य किया है।  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लिए शब्द बोलते हुए कहा कि नरेद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय एकता के लिए कार्य करते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया और देश में भ्रष्टाचार खत्म करने का कार्य किया।  उसी निति पर हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करके सरकारी मशीनरी तथा अफसरों को तेजी से विकास कार्य कराने के लिए बाध्य किया है।  सोहना में उमड़ी भीड़ ने आज सोहना के कई माइने बदल दिए, मौके पर मोजूद भीड़ में इस बार सोहना से कल्याण चौहान उम्मीदवार होने की बातें भी चल रही थी।  जिन्हें इस बार यहाँ से प्रबल दावेदारों की गिनती में पहले स्थान पर बताया जा रहा है। समर्थकों का कहना था कि कल्याण चौहान को यदि सोहना से टिकट मिलती है, तो वह प्रदेश में भारी मतों से चुनाव जितने वाले पहले उम्मीदवार होंगे।

Comments are closed.