बादशाहपुर, 1 सितम्बर (अजय) : हरियाणा में आगामी विधासभा चुनावों को लेकर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता राव कमलबीर सिंह के द्वारा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे चुनावी प्रचार के तहत चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर बैठक में शिरकत की। कांग्रेसी नेता द्वारा आयोजित इस चुनावी बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के अलावा हबीबुर रहमान पूर्व विधायक, वकील सुमन शहरावत, वकील बबली जाखर, अरशद, राव सुदेश कुमार, रोहतास बेदी, रामफल यादव, मंगत राम पूर्व सरपंच अखलीम पुर, रामवीर सरपंच दरबारी पुर, राव राजेन्द्र सिंह, योगेश खटाना, राजकमल राव एवं हजारों की संख्या में लोग पहुँचे और जिसमें गणमान्य एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया गया एवं हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए शरद यादव ने सविंधान एवं लोकतंत्र की जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा देश की जनता को मतदान का अधिकार दिया गया, ताकि देश में लोकतंत्र की स्थापना की जा सके, लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, वो काफी चिंताजनक है। उन्होनें कहा कि आज कश्मीर मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। लोगों की भावनाओं के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है, लेकिन एक समय वो भी था जब कांग्रेस पार्टी के राज में हमारे जांबाज सैनिकों द्वारा चीन से भी भारत माता की जमीन को छिन लिया था। उन्होनें कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है, लेकिन कई विकास संबंधी घोषणाएं करने के बाद भी जमीनी स्तर पर कोई विकास कार्य दिखाई नही पड़ता। उन्होनें कहा कि चाहे मानेसर में महिला कॉलेज का मुद्दा हो या मनेठी में एम्स बनाने का वायदा भाजपा ने सिर्फ दोगली नीतियों का सहारा लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। जो साफ दर्शाता है कि भाजपा के द्वारा किस प्रकार से हरियाणा में कागजी घोषणाओं के सहारे अपनी डूबती नांव को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेसी वरिष्ठ नेता राव कमलबीर सिंह द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं भाजपा नेताओं द्वारा जन-आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, और जोर-शोर से अपने झूठे विकास की कहानियों को जनता के समक्ष परोसा जा रहा है। उन्होनें कहा कि आज हमारे देष की अर्थव्यवस्था की जो जर्जर हालत है वो भाजपा की नीतियों की ही देन है। उन्होनें कहा कि पिछलें 70 सालों के विकास का हिसाब मांगने वाली भाजपा को आज आरबीआई के आगे हाथ फैलाने पड़ रहे है। जो साफ दर्शाता है कि भाजपा के हाथों में हमारा देश कितना सुरक्षित है। राव ने कहा कि एक समय ऐसा था कि व्यापारी, छोटे-दुकानदार सभी का व्यापार सुगम चलता था, लेकिन भाजपा राज में विकास तो दूर आज सभी अपने-अपने व्यवसायों पर ताला मारने पर मजबूर हो गए है। राव ने कहा कि भाजपा की नीतियां जिस प्रकार से प्रदेश के विकास में बाधक बन रही है, उसके लिए हम सबको मिलकर ठोस कदम उठाने पडेंगे और भावनाओं से आगे निकलकर अपने मतदान का सही इस्तेमाल करना होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.