बादशाहपुर, 1 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 25 में इन दिनों असहाय पशुओं के साथ वाहन चालकों की दुर्घटना होने के करीब आधे दर्जन मामले सामने आ चुके हैं, तो वही असहाय गाय कूड़े के ढेर में मुंह मारते हुए जगह-जगह नजर आ रही है। जिसको देख स्थानीय लोगों का मन काफी आहत है। लोगों ने अपने फोन से फोटो क्लिक करके सोशल मिडिया पर इस फोटो को शेयर किया और हालत की बातें बताई फोटो 2-3 दिन पुरानी है लेकिन रोजाना हालात इसी तरह रहते है लोगों ने पत्रकारों से इस मामले की जानकारी देते हुए इस समस्याओं को मीडिया के माध्यम उठाकर अधिकारियों तक पहुंचाने की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासी तरुण मंगला व अन्य लोगों ने बताया कि असहाय पशु रोड पर कहीं से भी कभी भी रोड के बीच में आ जाते हैं। जिसकी वजह से यह दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाते हैं। इस दुर्घटना के दौरान कई बार बड़े वाहनों से कई गाय बुरी तरह जख्मी हो चुकी हैं। वहीं जगह-जगह गाय कूड़े के ढेर में मुंह मारती रहती है। जिससे कूड़े के ढेर में पड़ी हुई पॉलिथीन गाय खा जाती है और वह बीमार पड़ जाती है। इस मामले में निगम आयुक्त द्वारा पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पशुओं को इस तरह छोड़ने पर पाबंदी लगाने की बातें कहते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। दिसंबर माह में निगम टीम द्वारा बादशाहपुर कस्बे में असहाय पशुओं को उठाने का प्रयास किया गया था, लेकिन पशुपालकों के साथ हुई झगड़े के बाद निगम की टीम ने इस तरफ दोबारा देखना उचित नहीं समझा। जिसके चलते आज पशु बादशाहपुर की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर में मुंह मारती रहती है। वही इन पशुओं से रोड पर अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। जिसकी वजह से एक बाइक चालक की दो जगह से हड्डी टूटने के कारण वह अब अपना कोई भी कार्य करने में असहाय हो चुका है। ऐसे बहुत से मामले हैं जो कि पुलिस थाने तक भी पहुंचे, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द निगम प्रशासन ऐसे हाय पशुओं को यहां से रेस्क्यू कर गौशाला वे उनकी सही स्थान पर पहुंचाने का कार्य करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारी वर्जन :
संबंधित विभाग के अधिकारी सुधीर से जब बात हुई, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी तरफ से अब तक काफी कार्रवाई हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि 1400 से ज्यादा पशुओं को उन्होंने रेस्क्यू किया है। वहीं पांच से छ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बादशाहपुर में यदि इस तरह की शिकायत है, तो वह उन्हें रेस्क्यू कराने का कार्य करेंगे।
फोटो : कूड़े के ढेर में मुहं मारती हुई गायों का फ़ाइल फोटो
Comments are closed.