[post-views]

सोहना विधानसभा क्षेत्र से भारी पड़ रही कल्याण चौहान की दावेदारी

44

बादशाहपुर, 2 सितंबर (अजय): जिला परिषद चेयरमैन कल्याण चौहान द्वारा विधानसभा चुनाव का शंखनाद किए जाने के बाद सोहना विधानसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी लगातार भारी पड़ती जा रही है| मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारी संख्या में नागरिकों ने सोहन के अम्बेडकर चौक पर कल्याण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कल्याण ने चुनाव के शुरुआती दौर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को क्रांति का रुप देने का काम किया है। कल्याण चौहान सोहना विधानसभा स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं उनका मानना है की दिल्ली एनसीआर के साथ गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को दूर करने के लिए हमें अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है उनका कहना है कि पॉलिथीन भी पर्यावरण को दूषित करने का एक सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए और पॉलिथीन के स्थान पर जूट अथवा कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए कल्याण ने जनता से संपर्क स्थापित करने के दौरान जहां आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं

Comments are closed.