[post-views]

अल्पाइन स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरु सम्मान समारोह हुआ आयोजित

47

बादशाहपुर, 6 सितंबर (अजय) : आज शिक्षा,संस्कृति और संस्कार्को समर्पित संस्था संस्कृति के सारथी के तत्वधान में सेक्टर 10 ,गुरुग्राम स्थित अल्पाइन कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर” गुरु सम्मान समारोह” का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया जिसमें 250 विद्यालयों के लगभग 800 शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे और प्रत्येक विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक- शिक्षिका को गुरु सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर हरियाणा के कबीना मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री विजय जी ,प्रसिद्ध शिक्षाविद व कार्यक्रम के अध्यक्षा श्री मति उषा प्रिय दर्शी ,प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री आर. के. शर्मा,  श्री अजय सिंघल ,मेदांता हॉस्पिटल के,जी.एम. श्री नरेंद्र कौशिक श्री मति पुष्पा धनखड और संस्थाके अध्यक्ष श्री राम बहादुर  सिंह ने किया ।कार्य क्रम का औपचारिक स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष  श्री ब्रजेश सिसोदिया ने किया शिक्षक   दिवस पर बोलते हुए प्रांत प्रचारक श्री विजय जी ने कहा “शिक्षक समाज  परिवर्तन का सशक्त माध्यम होता है, राष्ट्र की संरचना शिक्षकों की गुणवत्ता से होती है ।हमारी गुरु- शिष्य परंपरा का अनुपम उदाहरण विश्व ने देखा है, जहां गुरु वशिष्ट, संदीपनी, अगस्त गुरु द्रोण, चाणक्य  इत्यादि ने इस  परंपरा को गौरवान्वित किया है ।

उन्होंने शिक्षकों से सम्बोधित करते हुए कहा कि, आप ही राष्ट्र के निर्माण की बुनियाद है आप अपनी जिम्मेदारी को समझें इस अवसर पर मंत्री राव नरबीर सिंह , श्री मति उषा परिदर्शी जी डॉ अशोक दिवाकर जी और संस्था के अध्यक्ष व शिक्षाविद श्री राम बहादुर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में शहर के सोलह विभूतियों को “संस्कृति के सारथी सम्मान, 2019 से विभुषित किया गया ,जिसमें मुख्य रूप जिसमें पूर्व  जिलाशिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शास्त्री, साहित्यकार श्री मदन साहनी, नगर निगम के सीएमओ डॉक्टर ब्रह्मदीप संधु ,भारतीय शिक्षण मंडल के श्री पुष्पेंद्र राठी, शिक्षाविद कमलेश राव, अभिनेता राज चौहान, प्रख्यात चिकित्सक रेखा चावला श्री  मति मंजू शर्मा  श्रीमती  कमलेश राव, शिक्षाविद केसी मनचंदा, नाट्यकार श्रीअरुण मरवाह शिक्षाविद सविता  यादव, शिक्षाविद श्रीमति शकुंतला कुमारी, चित्रकार सुधीर त्रिपुरारी, श्रीमति सुजाता कपूर  श्री वाई पी गोयल ,शिक्षाविद मुकेश शर्मा प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति के सारथी के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा जिन्होंने पिछले 20 दिनों से कर तुमको सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया जिसमें मुख्य रूप से श्री ओमप्रकाश अरोड़ा जी, श्री अर्जुन वशिष्ट, श्रीमती मीनाक्षी ऋषि जी,श्री सतवीर सिंह यादव, राम बहादुर सिंह, बृजेश सिसोदिया, पिंकी शर्मा ,अरुण चतुर्वेदी ,गौरव अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, दीपक वशिष्ट, सौरभ चौहान, दीपक जसोरिया ,मीनाक्षी जसोरिया, संजय रोहिल्ला , बृजलता सिसोदिया, गीता देवी राकेश कुमार सिंह डॉ एके भाटी श्री तिलकराज बग्गा ,श्री कृष्णा कुमार प्रमुख रहे। इसके साथ ही अल्पाइन कन्वेंट स्कूल सेक्टर 10 का भी महती योगदान रहा विद्यालय के चेयरमैन श्री आरके शर्मा श्री डीके शर्मा ऊना राय ,डॉ रेखा शर्मा का योगदान सराहनीय रहा ।धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव व शिक्षाविद श्री गौरव अरोड़ा ने किया।

Comments are closed.