[post-views]

गुड़गांव के उधोगों में उत्पादन की गिरावट बड़ी आर्थिक मंदी का संदेश : राव कमलबीर

62

बादशाहपुर, 8 सितम्बर (अजय) : गुड़गांव कार व् दुपहिया वाहन निर्माता कपनियों का बड़ा हब माना जाता है, जहां कार व दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी के साथ-साथ हजारों कम्पनियां इन उघोगों के साथ अपना उधोग चला रहे है। जहां हौंडा, मारुती तथा विभिन्न उधोगों में इन दिनों उत्पादन कम होने से कर्मचारियों की नौकरियों पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव कमलबीर सिंह ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी से बड़े नाकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गये है, जिसके चलते शेयर मार्किट लगातार टूट रही है, तो वही देश में विभिन्न उधोगों में प्रोड्क्शन में काफी कमी देखि जा रही है। राव कमलबीर ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न लोगों का कारोबार एव नौकरियाँ गुरुग्राम के उधोगों एवं कपनियों पर टीका हुआ है। जिसका असर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसका सबसे बड़ा उधाहरण हरियाणा में देखने को मिला। जहां देश की सबसे बड़ी कार निर्माण कम्पनी मारुती को अपना प्रोड्क्शन रोकते हुए दो दिनों के लिए प्लांट 2 जगह बंद करना पड़ा। इसके चलते मारुती से जुडी अन्य कम्पनियों के कारोबार पर भी बड़ा असर पड़ा है। जिसके चलते अब गुड़गाँव में लाखों युवाओं की नौकरियों तथा इन कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है, जोकि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो प्रदेश में लोगों की जाती नौकरियों एवं रोजगार को बचाए रखने व् नये अवसर पैदा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.