बादशाहपुर, 12 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित करने का क्रम जारी रखा है लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में व्यापक विकास कार्य कराए गए हैं उन्होंने कहा कि हमने अपने 5 साल में गुरुग्राम में दर्जनों विकास योजनाओं को मंजूरी दिलाने के साथ सभी विकास कार्यों को कराया। शहर की विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण कराकर नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधा दिलाने का काम किया गुरुग्राम के नागरिकों की सुविधा को देखते भाजपा सरकार के माध्यम से सिटी बस सेवा शुरु की गई वहीं ओल्ड गुड़गांव में मेट्रो के विस्तार की स्वीकृति प्रदान कराई गई। उमेश अग्रवाल ने कहा कि आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया में रह रहे लोगों को बिजली-पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराया। इसके अलावा हमने शहर में सामुदायिक भवनों का निर्माण, नई पेयजल और सीवर लाइनें डलवाने के साथ सड़कों की मरम्मत आदि व्यापक कार्य कराए हैं शहर के लिए और भी कई योजनाएं तैयार की हैं जिन्हें आने वाले दिनों में अमली जामा पहनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले 5 साल में गुरुग्राम का जितना विकास हुआ उतना पिछले एक दशक में नहीं हो पाया और विकास का यह क्रम लगातार जारी रहेगा
फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल
Comments are closed.