[post-views]

विकास कार्यों की बदौलत जनता में लोकप्रिय हुए राव नरबीर सिंह: साहब राम उर्फ लीलू

33

बादशाहपुर 15 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता साहब राम उर्फ लीलू सरपंच ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। रविवार को क्षेत्र के नागरिकों के बीच पहुंचे साहब राम ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम के विकास में इतिहास रचा है। उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर, अंडरपास और सड़कों का जाल बिछाने के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी व्यापक विस्तार किया है। राव नरबीर सिंह के प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विद्यालयों को अपग्रेड कराने के साथ क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत और नए विद्यालयों का निर्माण कराया गया है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है। लीलू ने कहा कि राव नरबीर सिंह ने काफी प्रयास के बाद गुरुग्राम में विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ कराने के साथ मेडिकल कॉलेज का भी तोहफा दिलाने का काम किया। श्री शीतला माता चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण होने के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम और आसपास के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। साहब राम ने कहा कि राव नरबीर सिंह के बेहतर प्रयासों के कारण शहर की जनता में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। साहब राम ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से आग्रह किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और राव नरबीर सिंह के पक्ष में मतदान कर हरियाणा में दोबारा लोकतांत्रिक सरकार के गठन में सहयोग करें।

फोटो: साहब राम उर्फ लीलू

Comments are closed.