Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
बादशाहपुर, 18 सितंबर (अजय): वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रबल दावेदार कमलवीर मिंटू ने पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने की घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि जायज मांगों को लेकर पंचकूला में आंदोलन कर रहे कंप्यूटर टीचरों के आंदोलन को खट्टर सरकार ने बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है। जब से प्रदेश में सरकार बनी है तब से कर्मचारी आंदोलित हैं और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। कमलवीर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को विकास में काफी पीछे छोड़ दिया है। इसका प्रमाण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाली से प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र के नागरिक तरह तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकारी विभागों में उनका काम नहीं हो रहा है। शासन और प्रशासन मनमर्जी से काम कर रहा है। खट्टर सरकार का अंकुश प्रशासन पर नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सशक्त और मजबूत सरकार देने का काम करती है और सभी भेदभाव से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास कराती है। उन्होंने कहा कि 5 साल में भाजपा सरकार की कथनी और करनी में क्षेत्र की जनता ने अंतर महसूस कर लिया है और इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में अवश्य ही कांग्रेस को प्रदेश की जनता भारी जनादेश देगी। कमलवीर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेसी काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। कमलवीर ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से निवेदन किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर संपन्न और खुशहाल हरियाणा बनाने में सहयोग करें।
फोटो: कमलवीर मिंटू
Comments are closed.