बादशाहपुर, 20 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने कहा कि खेड़की दौला टोल के कारण गुरुग्राम के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को और अधिक परेशानी हो रही है। टोल के आसपास के सेक्टरों के नागरिकों को किसी भी छोटे बड़े काम के लिए भी गुरुग्राम शहर आने और जाने में टोल का भुगतान करना पड़ता है। इसको लेकर आए दिन टोल पर मारपीट की घटनाएं भी पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि खेड़की दौला टोल के कारण लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ रहा है। टोल से गुजरने में प्रतिदिन लोगों को आधे से 1 घंटे का समय बर्बाद करना पड़ता है। इसके कारण प्रदूषण की फैल रहा है। उधर टोल के कारण उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने कहा कि शासन और प्रशासन की उदासीनता के कारण टोल को हटाया नहीं जा सका। इसका दंश क्षेत्र के नागरिक झेल रहे हैं। राकेश दौलताबाद ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगर आप सभी नागरिकों के आशीर्वाद से मुझे विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ तो प्राथमिकता के आधार पर खेड़की दौला टोल को शिफ्ट कराने का काम करुंगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के संकल्प के साथ मैं आपके सामने आया हूं और आपसे सहयोग का आग्रह कर रहा हूं।
[post-views]
Comments are closed.