बादशाहपुर, 26 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का दौर तेज कर दिया है। इस दौरान उमेश अग्रवाल को जनता का भारी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। वीरवार को लोगों से बातचीत करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराने के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक व एमडीआई चौक आदि स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कराए जाने के बाद शहर को जाम से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इन विकास कार्यों के नाम होने की स्थिति में शहर के नागरिकों को यातायात के लिए घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जगह-जगह जाम लगने के कारण जहां लोगों का समय बर्बाद होता था वहीं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। अब शहर के नागरिकों को पूरी तरह से जाम से मुक्ति मिली है और यातायात सुविधा सुगम हुई है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि जीएमडीए द्वारा सीसीटीवी आधारित पब्लिक सेफ्टी सिस्टम तथा अपडेटिव ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम करीब 54 करोड़ रुपए की लागत से विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों पर आवश्यक स्थानों पर फुटओवर ब्रिज भी बनवाए गए हैं, जिससे लोगों को सड़कों को पार करने में आसानी प्राप्त हो रही है। वहीं जाम से भी छुटकारा मिला है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने पूर्ण आस्था और निष्ठा के साथ गुरुग्राम के विकास में पूरा सहयोग किया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उमेश अग्रवाल ने चुनाव के दौरान सहयोग और समर्थन के लिए नागरिकों से आग्रह किया।
[post-views]
Comments are closed.