बादशाहपुर 28 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने स्वच्छता, पर्यावरण की रक्षा, पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम और पौधारोपण आदि को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को जागरुक करने का अभियान लगातार जारी रखा है। इस दौरान नवीन गोयल द्वारा लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की जा रही है। नवीन गोयल द्वारा सेवा, सुरक्षा और समर्पण की भावना से चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर उनके प्रति लोगों का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है और उनकी दावेदारी भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारी होती जा रही है। शनिवार को लोगों को जागरुक करने के लिए उनके बीच पहुंचे नवीन गोयल ने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में जीवन की रक्षा के लिए सर्वाधिक जरुरी है कि हम प्रदूषण को समाप्त करने के लिए समर्पित होकर काम करें। प्रदूषण एक ऐसी बड़ी चुनौती है जिसे दूर करने के लिए हम सभी नागरिकों को स्वयं जागरचक होना पड़ेगा। इसके लिए अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ ऐसा ही अन्य व्यक्तियों से भी करने के लिए हमें उन्हें जागरुक करना होगा। नवीन गोयल ने कहा कि स्वच्छ प्रदूषण के लिए सबसे महत्वपूर्ण पौधारोपण है। हमें अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने के साथ पौधों की अपनी संतान की तरह पोषण करने की आवश्यकता है ताकि पौधे वृक्ष बनकर प्रदूषण समाप्त करने में सहयोगी सिद्ध हो सकें। नवीन गोयल ने कहा कि स्वच्छता के अभाव और प्रदूषित वातावरण के कारण आज अधिकाधिक संख्या में लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं और हर व्यक्ति की कमाई का एक तिहाई हिस्सा दवाओं और स्वास्थ्य की रक्षा पर खर्च हो रहा है। इस दृष्टिकोण से भी हमें आर्थिक हानि और जीवन के नुकसान से बचने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ स्वच्छता रखनी जरुरी है।
फोटो: नवीन गोयल
Comments are closed.