बादशाहपुर, (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता अजय यादव ने कहा कि केंद्र और हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की भावनाओं के अनुरुप कार्य कर रही है। जनता विकास कार्यो को लेकर जो सुझाव दे रही है, उसी के मुताबिक भाजपा सरकार कार्य कर रही है। इसी को देखते हुए भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र, संकलन यात्रा पूरी की थी और लोगों के सुझाव के अनुरुप सरकार देश के विकास में जुटी हुई है। इसी क्रम में भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पुनः संकल्प पत्र, संकलन यात्रा को शुरु किया है। हरियाणा के सभी विधानसभाओं के प्रत्येक गांव-गांव में भाजपा के एक एक कार्यकर्ता जायेगें और वोटों की अपील करेगें । लोगों द्वारा दिये गये सुझाव और उनकी भावनाओं के अनुरुप भाजपा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी तथा इन्हीं बिंदुओं के आधार पर अगले पांच साल प्रदेश का विकास करवाया जाएगा। अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के अनुकूल कार्य करते हुए जनता का मन मोहने का कार्य किया है। अजय यादव ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी एजेंडे को लेकर अधिकाधिक लोगों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे और जनहित में जो भी विकास कार्य शेष रह गए हैं उन्हें लोगों के सुझाव के तहत कराया जाएगा। अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जन हितैषी कार्य कर रही है और इसका लाभ आम जनता को प्राप्त हो रहा है यही कारण है कि लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति कायम है और पार्टी दिनोंदिन प्रगति की तरफ अग्रसर है पार्टी में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत अधिकाधिक संख्या में पार्टी से जुड़कर देश और हरियाणा के विकास में सहयोग करें।
[post-views]
Comments are closed.