[post-views]

उमेश अग्रवाल की धर्मपत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल लडेंगी चुनाव

63
गुरुग्राम (अजय) : भारतीय जनता पार्टी की टिकट न मिलने पर गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी श्रीमती अनीता लूथरा अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। श्रीमती अग्रवाल शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बुधवार की रात टिकट कटने की सूचना पाकर देर रात ही विधायक निवास पर और बृहस्पतिवार दिन भर उनके कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। समर्थकों के चुनाव लड़ने के दबाव पर विचार विमर्श करने के बाद विधायक उमेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी। श्रीमती अग्रवाल पिछले कई वर्षों से सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से सक्रिय हैं।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने गुरुग्राम के विकास के लिए ढेरों परियोजनाएं शुरू कराईं। इनमें गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, शीतला माता मेडिकल कालेज, 16 एमजीडी की अतिरिक्त पेयजल लाइन, रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, पुराने गुरुग्राम में मैट्रों की स्वीकृति, रेलवे फुटओवर ब्रिज का निर्माण, राजीव चैक व सिग्नेचर चैक पर अंडर पास, महाराणा प्रताप व इफ्को चैक पर फ्लाइ ओवर, कटारिया चैक से सेक्टर पांच व सेक्टर पांच से पालम विहार तक छह लेन की कंकरीट सड़क नौ सौ मीटर एरिया में नहरी पेयजल व बिजली के नए कनेक्शन, कई कालोनियों की कच्ची गलियों  को पक्का करवाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे गुरुग्राम को विकसित स्वरूप देने के लिए इसे स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराने का प्रयास किया लेकिन मुख्यमंत्री ने करनाल को आगे कर गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी योजना से बाहर कर दिया। उमेश अग्रवाल का कहना है कि उनकी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल मूलतः पंजाबी समाज से हैं। वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं। एक से चार अगस्त तक लेजर वैली ग्राउंड पर आयोजित किया गया चार दिन का तीज महोत्सव अनीता लूथरा अग्रवाल के संयोजन में ही आयोजित किया गया था। इससे पूर्व 31 मई से 30 जून तक चली माता वैष्णों देवी दर्शन यात्रा की योजना भी अनीता लूथरा अग्रवाल द्वारा ही तैयार की गई थी। उन्होंने बताया कि एक माह तक चली माता वैष्णों देवी दर्शन यात्रा में गुरुग्राम के 31 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। इस यात्रा से अभिभूत हो अनीता लूथरा अग्रवाल ने धर्म ध्वजा यात्रा संघ नाम से एक संस्था का भी पंजीकरण करा इसके सदस्य बनाये। चुनाव घोषणा होने से पहले तक इस संघ के दस हजार से ज्यादा सदस्य बन चुके थे। विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि उनकी पत्नी अनीता लूथरा अग्रवाल का पूरे गुरुग्राम में व्यापक जनाधार है। पंजाबी समाज में उनका व उनके परिवार का अच्छा खासा सम्मान एवं प्रभाव है। गुरुग्राम के मतदाता भी श्रीमती अग्रवाल की सामाजिक धार्मिक प्रवृत्ति से भली भांति परिचित हंै। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां के मतदाताओं ने जिस प्रकार पिछले चुनाव में उन्हें हरियाणा में रिकार्ड मतों से विजयी बनाया था उसी प्रकार गुरुग्राम के वोटर इस बार अनीता लूथरा अग्रवाल की जीत का रिकार्ड उनसे भी अधिक मतों का दर्ज करेंगे।

Comments are closed.