बादशाहपुर, 11 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सतीश यादव ने शुक्रवार को दरबारीपुर, कादीपुर, अकलीमपुर, बादशाहपुर, हरसरू, टिकरी, पलड़ा , खेरकी दौला,फाजिलपुर एवं गैरतपुरवास का दौरा किया। इस दौरान लोगो से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बदहाली के लिए सत्तारूढ़ व् अब तक की सरकारें जिम्मेदार है। इन्होने आज तक क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया । यदि ध्यान दिया होता तो आज क्षेत्र मुलभुत सुविधाओं के लिए मोहताज नहीं होता । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीवादियों के इर्द गिर्द ही घूम के रह जा रही है, जिससे आमजन , चाहे वह व्यापारी वर्ग हो या फिर कर्मचारी वर्ग, समाज के भविष्य निर्माण में अपना अहम् योगदान रखने वाले युवा वर्ग जो वर्तमान समय में पर्याप्त शिक्षा प्राप्त करने के वाबजूद रोजगार के लिए तरस रहे हैं । सभी के सभी सत्तारूढ़ पार्टी से त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र में विकाश के नाम की जाने वाली धोखाधड़ी का जवाब देने के लिए क्षेत्र की जनता को आगे आना होगा और परिवर्तन की मुहीम चलाकर उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब देना होगा । उन्होंने लोगो को आह्वान करते हुए कहा कि वे क्षेत्र विकास में आड़े आ रही समस्याओं को ख़त्म करने के लिए दिन रात एक कर देंगे । साथ ही अपने नीतिगत मुद्दे को जनता के सामने रखा जिसमे उन्होंने प्रत्येक परिवार से एक रोजगार , मनरेगा कि सुदृढ़ स्थिति , जनसँख्या नियंत्रण कानून के तहत हम दो हमारे दो नारे का समाज के लोगो के साथ सामंज्यस बिठाना एवं विधवा ,वृद्ध व् दिव्यांग के लिए पेंशन की सुविधा देने कि बात कही। इस सबो के अलावे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपनी नीति को जनता के साथ साझा किया जिससे क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा गावों के बच्चो को मिल सके। प्रदेश में बढ़ रही नशे व् बेरोजगारी की समस्या पर भी उन्होंने सत्तारूढ़ दलों पर गहरा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाता जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ कर प्रदेश में जनहित के लिए प्रतिबद्ध लोसुपा की सरकार को सत्ता में लाने का काम करेगी तभी इन क्षेत्र विकास के नाम पर हमेशा से जनविरोधी भावना रखने वाली दलों के लिए सही जवाब होगा । साथ ही डॉ. यादव ने लोगो को भरोसा दिलाया कि उनके समस्याओं की अनदेखी नहीं की जा सकेगी । कार्यक्रम में भरी संख्या में ग्रामीणों कि भूमिका सराहनीय रही जिसमे भूपेंद्र, दीवान सिंह, लाल बहादुर, आर.के. दलाल जगबीर यादव, कृष्ण यादव, धर्मपाल सिंह, रोहताश सुधीर यादव, सुनील यादव, सतबीर सरपंच, प्रमुख थे ।
[post-views]
Comments are closed.