बादशाहपुर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सतीश यादव का शनिवार को बसई एन्क्लेव, न्यू पालम विहार,सेक्टर 37 व् 110A , सेक्टर 48 विपुल ग्रीन, सेक्टर 50, मेफील्ड गार्डन एवं झाड़सा के गावों में भव्य तरीके से स्वागत हुआ l ग्रामवासी उन्हें अपने बीच पाकर अभिभूत थे l जान जागरूक यात्रा को लेकर लोगो से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बदहाली के लिए सत्तारूढ़ व् अब तक की सरकारें जिम्मेदार है l
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद देकर एक परिवर्तन की जो लहर चलायी है इसे क्षेत्र विकास में बदलना उनकी प्राथमिकता होगी l जिस तरह से क्षेत्रवासी आगे आकर लोसुपा को अपना स्नेह दे रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि अब बादशाहपुर हल्के में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के टक्कर में कोई नहीं है और तो और ये चुनाव् एक तरफा करने के लिए प्रदेश के मतदाता एकमत हो चुके हैं l डॉ. यादव ने लोगो से कहा कि क्षेत्र के लोगो ने जो उनपर विश्वास दिखाया है वो उसपर खरा उतरेंगे और हलके के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे l उन्होंने ये स्पष्ट किया कि सत्तारूढ़ पार्टी केवल विकास की राजनीती करती हैं परन्तु अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे जनता को विकास के सही रूप से अवगत करवाएंगे l
डॉ. यादव ने क्षेत्र के लोगो को ये भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर किसान,मजदूर, पिछड़े, दलित व् शोषित वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी l उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने जनसंकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस सत्ता परिवर्तन के दौर में क्षेत्र के लोगो के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरने का संकल्प लेकर ही वे चुनावी मैदान में हैं l
डॉ. यादव ने कहा कि अब तक क्षेत्र में विकाश के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी का जवाब देने के लिए क्षेत्र की जनता को आगे आना होगा और परिवर्तन की मुहीम चलाकर उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब देना होगा l उन्होंने लोगो कl आह्वान करते हुए कहा कि वे क्षेत्र विकास में आड़े आ रही समस्याओं को ख़त्म करने के लिए दिन रात एक कर देंगे l कार्यक्रम में डॉ. यादव के साथ उपेंद्र राय, कंचन यादव, अटल बिहारी कुशवाहा प्रदीप रही, अनंतानु भट्टाचार्य, दीपक सैनी सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे l
फोटो : डॉ. सतीश यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.