[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा की 36 बिरादरी का करूंगा समूचित विकास कार्य : राकेश दौलताबाद

42

बादशाहपुर, 15 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद ने आज खेंटावास, धनावास, चाँद नगर, फरुखनगर, मुबारिकपुर, माकडोला, पातली, जुडोला, सैदपुर, मोहम्मदपुर, बूढ़ेडा सहित विभिन्न जगहों पर दौरा कर लोगों के बिच अपने लिए समर्थन माँगा फरुखनगर में आयोजित सभा के दौरान राकेश दौलताबाद के समर्थन में वहां मोजूद महिलायें भावुक हो गई और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों ने भी राकेश के समर्थन में नारे लगाते हुए पूर्ण समर्थन देने का विशवास दिलाया राकेश ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षो से वह आप लोगों के बिच रह कर क्षेत्र की एक एक समस्याओं से परिचित हो चूका हूँ लेकिन पार्टियों से टिकट मिले उम्मीदवारों को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को समझने में ही 2-3 साल लग जायेगें फिर वह लोग इस क्षेत्र का विकास केसे कर सकते है राकेश ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोगों की एक एक समस्याओं को दूर कराना उनकी प्राथमिकता होगी यहाँ के लोगों को किसी अधिकारी और अन्य किसी व्यक्ति के आगे हाथ जोड़कर अपने कार्य कराने की जरूरत नही पड़ेगी चुनाव आते-आते पार्टियों के नेता लोगों को आकर बरगलाने लगते है और सरकार आने के बाद 5 सालों तक पूछते भी नही है उनके कार्यालय पर जाने के बाद उनसे पूछा जाता है कि उन्होने वोट दी थी लेकिन वह चुनाव जीतते है तो उन्हें यह पूछने की जरूरत नही किसी ने उन्हें वोट दी या नही दी वह केवल पूरी विधानसभा क्षेत्र को एक सोच के साथ आगे लेकर चलने का कार्य करेगें ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके दुसरे उम्मीदवारों को पता यदि वह चुनाव जीत गया तो फिर किसी को इस क्षेत्र से वह विधायक नही बनने देगा इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मोजूद थे

Comments are closed.