[post-views]

डॉ. सतीश ने फ़र्रुखनगर में दिखाया शक्ति प्रदर्शन, वोटिंग से पहले हुआ ऐतिहासिक रोड शो

47

बादशाहपुर, 16 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सतीश यादव ने मतदान तिथि से पूर्व बीते दिन बुधवार को भव्य रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखलाया l जिसका आरंभ व फ़र्रुखनगर स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए फ़र्रुखनगर मार्केट पहुंचे l इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सैनी व् राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय ज्ञान की गरिमामयी उपस्थिति रही l रोड शो के दौरान डॉ. यादव की झलक पाने के लिए नगरवासी व् इनके प्रशंसक बेताब दिख रहे थे l जगह जगह पार्टी के कार्यकर्ता भव्य स्वागत के लिए तत्पर दिख रहे थे l इस दौरान विभिन्न व्यापारी संघो व् सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति देकर रोड शो को नागरिक अभिनन्दन यात्रा में तब्दील कर दिया l कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की अद्भुत आस्था देख ये प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही थी l

रोड शो में उमड़े जनाधार को डॉ. यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान विकास कम और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल ज्यादा खेला गया l उन्होंने ये भी स्पष्ट करते हुए कहा कि विकास की सही परिगाथा देखते हुए ही आज इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इकट्ठे हुए हैं क्यूंकि विकास के नाम पर ठगे गए जनता को लोसुपा की नीति में उनका आने वाला कल दिखाई दे रहा है l उन्होंने पुरे जनसैलाब को आगाह करते हुए कहा कि क्षेत्रवासी को अन्याय और बुराई के खिलाफ अपने आधिकारो की लड़ाई के लिए कमर कस के तैयार रहना होगा l लोसुपा की नीति किसी जाती विशेष को तरजीह कभी नहीं देती है l क्षेत्र के हर एक गरीब को जब तक उनका अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक उनके लिए लोसुपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपनी लड़ाई जारी रखेगा l

डॉ यादव ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के द्वारा केवल क्षेत्र की जनता को जाति और धर्म में उलझाकर आपसी भाईचारे को ख़राब करने का काम किया है l लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केवल सरकार ने लोगों को आपस में लड़ाकर गुमराह किया है l लेकिन जनता भी इन चुनाओं में सत्ताधारी दलों की करगुजारियों का वोट की चोट से जवाब देने के लिए तैयार बैठी है l
कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही जिसमे नंदकिशोर सैनी, महाबीर, गंगा राम, बल्लू सरपंच एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पुष्पा जांगड़ा, रेखा सैनी एवं नीलम उपस्थिति सराहनीय रही l

Comments are closed.