[post-views]

सर्व समाज को लेकर होगा, गुरुग्राम का समग्र विकास : राव भोपाल सिंह

44

बादशाहपुर, 17 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राव भोपाल सिंह ने आज क्षेत्र के करीब आधा दर्जन कॉलोनी तथा गांव में दौरा करते हुए अपना चुनावी एजेंडा लोगों के बीच साझा किया। भोपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा चुनाव जीतने के बाद सर्व समाज को साथ लेकर गुरुग्राम का समग्र विकास किया जाएगा। गुरुग्राम से चंडीगढ़ की विधानसभा कुर्सी पर बैठने के बाद इस क्षेत्र की खुशहाली, विकास कार्य, प्रगति के लिए कार्य करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिसके लिए उन्होंने अपना चुनावी एजेंडा साफ करते हुए कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बरसात के दिनों में जल निकासी, सीवरेज समस्या तथा सभी कालोनियों तथा शहर के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका मुख्य चुनावी एजेंडा होगा। रामभोपाल ने कहा कि अब तक पिछले चुनावों में नेताओं ने लोगों को केवल झूठे वायदे तथा अपना घोषणापत्र पेश करते हुए चुनाव जीत कर चलते बने, लेकिन इस बार उनके बीच आम जनता के बीच से जन पंचायती रूप में चुने गए राव गोपाल सिंह वायदा करता है कि क्षेत्र की जनता को उनके हक दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र की हर उस आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे, जिसकी जरूरत इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को है। गुरुग्राम में बढ़ती जनसंख्या तथा घटती व्यवस्था को व्यवस्थित करना ही उनका राजनीतिक धर्म होगा।

फोटो : राव भोपाल सिंह

Comments are closed.