बादशाहपुर, (अजय) : भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच तथा खेडकी मंडल के अध्यक्ष रामबीर भाटी ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से मनीष यादव की जीत तो सुनिचित हो चुकी है, लेकिन जीत में वोटों का अंतराल ही बादशाहपुर क्षेत्र का कद बढायेगे जोकि उन्हें मंत्री पद भी दिलाने का कार्य करेगा। भाजपा नेता रामबीर भाटी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-248 पर प्रस्तावित 21.66 किमी लंबे बादशाहपुर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरु कराने में भाजपा सरकार का अहम योगदान है। करीब 8.94 किमी लंबे पहले फेज के निर्माण के लिए काम शुरु भी हो गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से बादशाहपुर-सोहना हाइवे पर रोजाना वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं। जाम की इस स्थिति से निपटने के लिए सुभाष चौक से जेल रोड तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सरकार ने काफी प्रयास किया। केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के सहयोग से यह काम शुरु हो पाया है।
फोटो: रामबीर भाटी
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.