बादशाहपुर, 19 अक्तूबर (अजय) : हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को बादशाहपुर ने एक होकर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया । इसके लिए लोग मतदान के दिन 21 अक्टूबर को कमल के फूल के आगे का बटन दबाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं । भाजपा को जिताने के प्रति लोगों का यह जोश, जुनून और विश्वास क्षेत्र में हर जगह दिख रहा है । मतदाताओं की जुबान पर एक ही नाम है भाजपा । क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनीष यादव ने नाथूपुर हरिजन चौपाल, प्रजापति चौपाल, सीडी इंटरनेशनल स्कूल और मालिबु टाउन सैक्टर 49 में जनसंपर्क कार्यक्रमों में यह बात कही । इस बीच रेवाड़ी में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष यादव को जीत का आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते पाँच वर्षों में भविष्य की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्र में विकास के कई काम कराए हैं । जिनमें लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं तक शामिल हैं । हमें इन कामों को और आगे ले जाना है । मैं इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि क्षेत्र के लोग अपने बेहतर भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं । जिसमें बादशाहपुर को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाना उनकी सोच में सबसे पहले है । उन्होंने महिलाओं का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि वे राजनीति को, सरकार को, मुख्यमंत्री को, मंत्री को, विधायक को, उनके कामकाज को जानने लगी हैं, समझने लगी हैं । जनसंपर्क के दौरान ऐसी बहुत सी महिलाओं ने उन्हें इस बात कि जानकारी दी । महिलाओं के मुताबिक देश और प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी से बेहतर दूसरा कोई राजनीतिक दल नहीं है । भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं की सोच में लोगों की चिंता और क्षेत्र का समान विकास कराना निहित है ।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे मतदान के दिन 21 अक्टूबर को स्वयं और अन्य को साथ लेकर भाजपा के पक्ष में वोट करें और कराएं । नतीजे आने की तारीख 24 अक्टूबर के अगले दिन से वे क्षेत्र का सेवक बनकर लोगों के काम कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.