[post-views]

पटाखें विक्रेताओं पर बादशाहपुर पुलिस की रही सख्त नजर

35

बादशाहपुर, 28 अक्तूबर (अजय) : गुरुग्राम जिले में इस बार पटाखें बिक्री पर प्रशासन के निर्देशों पर पुलिस सख्ती में नजर आई। इस दौरान जिन जगहों पर अवैध रूप से चुपके से पटाखें बेचने का कारोबार होता था, उन जगहों पर पुलिस की लगातार गश्त होने के चलते दबिस रही। पुलिस ने जगह-जगह गस्त लगाते हुए उन जगहों पर नजर रखी जहां पहले पटाखों का कारोबार होता था। सोहना रोड तथा बादशाहपुर में भी इस बार पटाखों की कोई स्टाल नही लगने से पटाखें खरीदने वाले इधर-उधर घूमते नजर आये। इससे पहले बादशाहपुर के सोहना रोड पर जगह-जगह पटाखों की स्टाल लगी देखि जाती थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस बार सोहना रोड के अलावा बादशाहपुर के गली मोहल्ले तथा जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए छापेमारी के लिए घुमती नजर आई। जिसके चलते क्षेत्र में सख्ती से इस बार पटाखा विक्रेताओं पर पुलिस की पेनी नजर रही और पटाखों की होने वाली खुली बिक्री को बंद कराने में कामयाब रहे।

Comments are closed.