[post-views]

यहाँ ट्रेफिक नियमों को जूती की नोक पर रखते है वाहन चालक

33

बादशाहपुर, 30 अक्तूबर (अजय) : गुरुग्राम में ट्रैफिक को लेकर भले ही लोग पुलिस और प्रशासन को कोसते हैं, लेकिन खुद नियमों की परवाह नहीं करते। उनके लिए रेड सिग्नल तोडऩा मामूली बात है। सिग्नल तोडऩे वालों में युवाओं से लेकर हर आयु वर्ग वाले शामिल हैं। इनमें वर्दी वाले भी शामिल हैं। ये खुलासा सोहना रोड पर चौराहे पर पंजाब केसरी द्वारा रियल्टी चेक के दौरान केमरे में केद हुआ। इस चौराहे पर रोजाना सेकड़ों वाहान रेड सिग्नल जम्प कर ट्रेफिक नियमों को जूती की नोक पर रखते है और प्रशासन को ठेंगा दिखाने का कार्य करते है।
सोहना रोड पर सुभाष चौक काफी व्यस्त चौराहा है। वाटिका चौक तथा आस-पास में जुड़े मार्गों से जुड़े होने के चलते इस चौराहे पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यहां रेड सिग्नल जम्प करने वालों पर नजर रखने के लिए कई तरह की योजनायें तो बनाई हुई है लेकिन चलान मशीन नही होने के चलते इन वाहन चालकों पर कोई शिकंजा कसता हुआ नही दिख रहा है प्राप्त जानकारी के अन्सुअर सोहना रोड पर मोजूद चौराहों पर आधे घंटे में 10 से 12 बाइक सवार, तो हर 1 घंटे में तीन से चार कार और औसतन दो ऑटो वाले सिग्नल जम्प करते हैं। ताजुब की बात तो यह है कि सिग्नल ग्रीन से रेड होने के बाद भी पांच से सात मिनट तक लोगों की आवाजाही बंद नहीं होती। यही हाल ग्रीन सिग्नल चालू होने से पहले का है। लोग सात से आठ मिनट पहले ही चौराहा क्रॉस करने लगते हैं। औसतन हर दस मिनट में तीन से चार ऐसे भी हैं, जो किसी भी साइड का सिग्नल ग्रीन होते ही चल पढ़ते हैं।

Comments are closed.