[post-views]

पावर लिफ्टिंग में गुरूग्राम का छोरा बना मिस्टर वर्ल्ड

52

बादशाहपुर, 21 नवम्बर (अजय) : गुरूग्राम के छोरो ने एक बार प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर बढाया हैं। रूस के मास्को में इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से कराई गई पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया हैं और ये कारनाम करने वाले दोनों युवक गुरूग्राम के गांव उल्लावास से हैं, जिनका गुरूग्राम के गांव उल्लावास में पहुचने पर भव्य स्वागत किया हैं। हरियाणा के खिलाडियो ने दुनिया भर में अपना डंका बजा रखा हैं और अब गुरूग्राम के एक ही गांव के दो खिलाडियों ने भारत को विश्व पावर लिफ्टिंग चैपिंयनशिप पहले और दूसरे पायदान पर लाकर खडा कर दिया हैं। रूस के मॉस्को शहर में इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से चैपिंयनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमे दुनिया भर के 15 देशों के खिलाडियो ने हिस्सा लिया था, ये प्रतियोगिता 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक चली। इस प्रतियोगिता में गुरूग्राम के एक ही गांव के दो खिलाडियो ने फूल पावर लिफ्टिगं और डेडलिफ्टिगं में भारत को पहला और दूसरा स्थान दिलाने में कामयाबी हासिल की हैं। गुरूग्राम के उल्लावास गांव के बलबीर सिह ने दो गोल्ड मेडल जीते तो वही गांव के ही दूसरे खिलाडी सुनील ने सिल्वर पदक जीते। जिसके बाद भारत अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहा।

 

Comments are closed.