[post-views]

निर्दलीय विधायक राकेश को पद नही मिलने पर समर्थकों ने उठाये सवाल

76

बादशाहपुर, 26 नवम्बर (अजय) : बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक एव हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले राकेश दौलताबाद को मंत्रीमंडल में शामिल नही करने तथा किसी भी पद की जिम्मेदारी नही देने पर राकेश समर्थकों में भारी मायूसी है लोगों का कहना है कि राकेश दौलताबाद समाज के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति है जिसके दम ही इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुनकर चंडीगढ़ की कुर्सी पर काबिज किया है ऐसे में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जनता की भावनाओं को समझते हुए बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद को अहम जिम्मेदारी देते हुए जनता का सम्मान करना चाहिए राकेश दौलताबाद के समर्थक सुरेश, नवीन तथा वीरेंद्र का कहना है कि राकेश दौलताबाद ने चुनाव जितने के बाद सरकार बनने से पहले ही जनता के हित में सोचते हुए सरकार के साथ रहने का ऐलान किया था ऐसे में राकेश की अनदेखी करना जनता की अनदेखी करने जेसी है सरकार को जल्द राकेश दौलताबाद को अहम जिम्मेदारी देते हुए स्थानीय जनता का सम्मान करना चाहिए इससे पहले इस क्षेत्र से भाजपा सरकार में ही राव नरबीर सिंह विधायक प्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे चुके है, लेकिन गुरुग्राम में किसी को भी मंत्रालय एव अन्य पद न देकर गुरुग्राम की जनता के साथ धोखा है आज हरियाणा में अपनी अहम पहचान देने वाला गुरुग्राम के बारें में सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए और राकेश दौलताबाद को मंत्रालय व् अन्य जिम्मेदारियां देकर जनता का सम्मान करना चाहिए

वर्जन :

इस सन्दर्भ में राकेश दौलताबाद का कहना है कि जनता द्वरा उनके लिए मंत्रालय व् अहम जिम्मेदारी माँगना जनता का उनके प्रति प्यार है वह विधायक अपने स्वार्थ के लिए व् मंत्री बनने के लिए नही गये है वह विधायक बनकर इस क्षेत्र की सेवा करना चाहते है जिसके लिए उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है उन्हें किसी पद की कोई लालसा नही है अपने क्षेत्र के कार्य करा सकू केवल इतनी में आशा इस सरकार से रखता हूँ

राकेश दौलताबाद, विधायक बादशाहपुर विधानसभा

Comments are closed.