[post-views]

कोरोना की जंग में कन्हैई पूरी तरह सील, सेक्टर 45 में थर्मल स्क्रीनिंग

104

बादशाहपुर, 13 अप्रैल (राठौर) : कोरोना से जहां विश्व जंग लड़ रहा है, तो वही जनता भी अपने स्तर पर खुद कड़े और बड़े फेसले लेते हुए कोरोना को हराने के लिए इस जंग में शामिल हो गई है। वार्ड 32 पार्षद आरती यादव व उनकी टीम ने गांव कन्हैई में कोरोना की दस्तक न हो उसके लिए गाँव के सभी रास्तों को अनिल यादव के नेर्त्तिव में बनाई गई टीम ने पूरी तरह से सील करते हुए अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आने वाले सभी लोगों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिससे कोरोना की लड़ाई में और बल देने का कार्य कन्हैई गाँव की टीम ने कर दिखाया है। पार्षद पति अनिल सतीश यादव कन्हैई ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे है। क्षेत्र में जगह जगह सैनीटाईज कराया जा रहा है। यही नही ग्राम कन्हैई सहित राहत शिविर सामुदायिक केंद्र व सेक्टर 45 में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के थर्मल गन के साथ तापमान की जाँच की जा रही है। वही जगह जगह लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्द कराते हुए पूरी जानकारी जुटा कर स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है।
फोटो 52 : राहत शिविर सामुदायिक केंद्र में थर्मल गन से स्क्रीनिंग करते हुए ।
फोटो 53 : कन्हैई के सभी रास्तों को बांस व् बल्ली से पूरी तरह से सील करते हुए क्षेत्र के युवा ।

Comments are closed.