[post-views]

गुरुग्राम में रेड ज़ोन-औरेंज ज़ोन का खेल पड़ सकता है जनता पर भारी : चौधरी संतोख

65

गुरुग्राम (राठौर) : जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह अधिवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम में रेड ज़ोन-औरेंज ज़ोन का खेल जनता पर भारी पड़ सकता है।एक मई को अचानक बिना किसी कारण के गुरुग्राम को रेड ज़ोन से औरेंज ज़ोन में शामिल कर लिया गया था यानि की गुरुग्राम में कोरोना वायरस के संक्रमण का ख़तरा कम आंका गया था लेकिन उसी दिन से गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है।उस दिन से गुरुग्राम में कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है जोकि गुरुग्राम की जनता के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा है।उन्होंने बताया कि उसी दिन से गुरुग्राम में लॉकडाउन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नियमों की भी धज्जियां उड़ रही है।गुरुग्राम हरियाणा सरकार को सबसे अधिक राजस्व देता है। गुरुग्राम 50% से भी ज़्यादा राजस्व हरियाणा सरकार को देता है और ज़्यादा राजस्व इकट्ठा करने के चक्कर में गुरुग्राम में रेड ज़ोन-औरेंज ज़ोन का खेल खेला गया है।उन्होंने बताया कि समय रहते गुरुग्राम में रेड ज़ोन-औरेंज ज़ोन का खेल बंद नहीं किया गया तो यह गुरुग्राम की जनता पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने सरकार से माँग की कि समय रहते सही निर्णय लें तथा लॉकडाउन मे स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख़्ती से पालना करवाए ताकि गुरुग्राम को कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बचाया जा सके।

Comments are closed.