[post-views]

खुशी डंग द्वारा बनाई कोरोना योद्धा चित्रकारी को मुख्यमंत्री ने किया शेयर व रिट्वीट

66

गुरुग्राम, 9 मई (राठौर) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन दिनों ट्वीटर, फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया साईट पर बारीकी से नजर बनाये है। ऐसे में जब लोग अपने घरों में लॉकडावन की वजह से कैद होकर रहे गये है, तो स्कूली बच्चें भी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे है। घरों में रहने वाले लोग ज्यादातर अपना समय सोशल मीडिया इंटरनेट पर बिता रहे है। ऐसे में लोगों से जुडऩे के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सीधा सोशल मीडिया को बड़ा रास्ता अपनाया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा न सिर्फ लोगों की समस्याओं को सोशल मीडिया पर सुना जा रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर चल रही सभी गतविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार एक मामला गुरुग्राम से भी देखने को मिला है, जहां गुरुग्राम के डी.ए.वी. स्कूल में पढऩे वाली कक्षा 8 की छात्रा $खुशी डंग ने अपनी पेंटिंग के द्वारा कोरोना योद्धाओं के विषय विषय में उचित संदेश दिया है। वही पेंटिंग द्वारा एक तरफ जनता को जागरूक किया है, तो वही दूसरी तरफ कोरोना योद्धाओं के जज्बे को भी सराहा है। $खुशी की इस संदेश भरी पेंटिंग को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए $खुशी डंग की पेंटिंग की प्रशंसा की और उसे स्नेहभरा आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी। $खुशी के परिजन संजय डंग व अन्य लोगों ने इस पेटिंग को मुख्यमंत्री द्वारा शेयर करने पर बच्चे का होसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा इस तरह से बच्चों में आत्मविश्वास जागता है और बच्चों में कुछ नया करने का जूनून पैदा होता है।

फोटो : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई चित्रकारी।

Comments are closed.