[post-views]

गुरुग्राम से बिहार के अररिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, देखें वीडियो

66

– गुरुग्राम से बिहार के अररिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना।
– 22 बोगियों में 1400 यात्रियों व 156 बच्चो के साथ निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
– सिविल डिफेंस कर्मियों ने यात्रियों को बांटे फूड पैकेट, पानी, नमकीन,बिस्किट, मास्क सहित अन्य जरूरत का सामान।
– ट्रेन में चढ़ने से पूर्व यात्रियों की हुई थर्मल स्कैनिंग, प्रत्येक यात्री ने पहने थे फेस मास्क।
– स्टेशन पर तालियां बजाकर सकुशल किया गया यात्रियों को रवाना।
-इस अवसर पर एसीपी सीआईडी गुरुग्राम जितेन्द्र गहलावत , एसीपी ओल्ड गुरुग्राम श्री अशोक , इंस्पेक्टर सीआईडी वेस्ट गुरुग्राम, एसडीएम गुरुग्राम जितेंद्र कुमार व सिविल डिफेंस के कर्मचारी रहे मौजूद।

Comments are closed.