[post-views]

हरिनगर बेसहारा पशुओं के जमावड़े को लेकर कॉलोनी निगम आयुक्त को करेगी शिकायत

64

हरीनगर कॉलोनी में बेसहारा पशुओं के जमावड़े को लेकर निगम आयुक्त द्वारा निर्देश जारी करते हुए सभी पशुओं को रेस्क्यू करने की बात कही थी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में आज भी समस्यां ज्यो की त्यों है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। हरिनगर सुधार समिति से रामनिवास यादव ने कहा कि वह इस विषय पर निगम आयुक्त को शिकायत देकर समस्यां से अवगत कराने का कार्य करेंगे।
हरिनगर सुधार समिति का आरोप हैं कि हरि नगर के अंदर हजारों की संख्या में बेसहारा गायों का जमवाड़ा लगा हुआ है। सच्चाई तो यह है कि इन गायों के मालिक तो है, लेकिन ना तो इनके पास में गाय रखने की जगह है, और ना ही यह घर से उनको कुछ खिलाते हैं। हरिनगर के साथ लगता हुआ सेक्टर 37 के खाली हुड्डा ग्राउंड की कुछ जमीन खाली पड़ी है। वही पर इन गायों को इकट्ठा करके दूध निकाल लिया जाता है। उसके बाद गलियों और रोड पर फिर से लावारिस छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण गलियों में जगह-जगह पशु रात के समय में बैठे रहते हैं। दिनभर इन पशुओं का गलियों से मंडी में आना जाना लगा रहता है। इसके कारण गलियों में गोबर की गंदगी इतनी ज्यादा हो जाती है कि वहां पर रहने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। रामनिवास ने बताया कि इन गायों के दूध निकालने के लिए तो मालिक हैं, लेकिन यह गाय भूख और प्यास के कारण गलियों में प्राण त्याग देती हैं तो उन को वहां से उठाते तक नहीं है जो भी इन पशुओं के मालिक हैं वो शिकायत कर्ताओं को भी धमकाते हैं। जिसके चलते लोग इनकी शिकायत करने से भी डरते हैं। जिसके कारण सालों से यह समस्या लोगों के लिए बड़ी समस्यां बनी हुई है। रामनिवास यादव ने कहा कि उन्हें जब यह पता चला कि निगम आयुक्त ने निर्देश जारी कर इन गायों को रेस्क्यू कराने की बात कही है तो उन्हें बड़ी खुशी मिली, लेकिन अब तक निगम अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके लिए वह अब स्वयं निगम आयुक्त से मिलकर हरि नगर की तरफ से शिकायत दर्ज कराने का कार्य करेंगे।

Comments are closed.