[post-views]

लॉकडावन 4.0 का उलंघन करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही, नाको पर पुलिस अलर्ट : कुलदीप

50

: बादशाहपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की नियुक्ति के बाद कस्बे में लॉक डाउन 4.0 के नए नियमों के अनुसार व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई बड़े और सख्त कदम उठाए दिखाई पड़ रहे हैं। थाना प्रभारी के निर्देशानुसार बादशाहपुर बाजार की दुकानों का समय और दिन निश्चित करते हुए नियमों के अनुसार खोलने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त जारी है, तो वहीं मुख्य रोड पर लगाए नाकों पर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इन नाको पर लोगों से बेवजह घूमने वाले संदिग्ध वाहन चालकों से सवाल-जवाब कर पुलिस द्वारा जांच की जाती है। जिसके बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है। वही नए नियमों के अनुसार आरोग्य सेतु एप, सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि लगाकर ही घरों से निकलने के लिए थाना प्रभारी द्वारा लोगों से अपील की जा रही है, ऐसा नहीं करने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई का भी खामियाजा भुगतने की चेतावनी थाना प्रभारी द्वारा दी जा चुकी है। इंस्पेक्टर कुलदीप का कहना है कि जिला उपायुक्त व पुलिस आयुक्त तथा स्थानीय एस.डी.एम. के दिशा निर्देशों के अनुसार इलाके में किसी भी तरह के लॉकडावन का उलंघन बर्दाश्त नही होगा। इलाके में लगातार पुलिस राइडर व पीसीआर द्वारा गश्त लगाई जा रही है, कोई भी नियमो का उलंघन करता पाया गया तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इलाके में किसी भी तरह की भीड़ कोई भी न करें, लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और मुहं पर मास्क लगाकर ही घरों से निकले। शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें ऐसा नही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.