[post-views]

राव इंद्रजीत के प्रयासों से चंडीगढ़ ग्रीन हाईवे का निर्माण दक्षिण हरियाणा को देगा विकास की रफ्तार

63

गुरुग्राम, 11 जुलाई (अजय) : केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से रेवाड़ी आउटर बाईपास, रेवाड़ी नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग , अटेली व नारनौल बाईपास, महेंद्रगढ़ चरखी दादरी , चंडीगढ़ ग्रीन हाईवे का निर्माण प्रदेश को विकास की एक और नई रफ्तार देगा। उक्त बातें केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुछ ख़ास कहे जाएं वाले व राव के समर्थन में अख़बारों व् होडिंग तथा अन्य प्रचारों में चर्चित रहने वाले समर्थक गजराज दायमा, प्रो.हंशराज यादव, प्रवीण त्यागी, नीरज यादव, सतीश यादव, बबल यादव, अनिल यादव, ने बोलते हुये कही। राव इंद्रजीत द्वारा दिलाई गई इस बड़ी उप्लब्दी के प्रचार की कमान सम्भालते हुए लोगों के बिच समर्थक अपने नेता की उप्ल्ब्दियों को जागरूपता के रूप में बता रहे है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर पिछले कई वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं में कॉफी वृद्धि हो गई थी और इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने को लेकर राव इंद्रजीत सिंह काफी दिनों से प्रयासरत थे, जोकि अब जाकर इस क्षेत्र के लोगो के लिए सफल शाबित हुए है। समर्थकों ने बताया कि रेवाड़ी नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग इसमें अटेली बाईपास वह नारनौल बाईपास के आलावा कई रोड शामिल है। इन योजना पर करीब 2500 करोड रुपए खर्च होंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद राजस्थान जाने वाले व नारनौल रेवाड़ी आने वाले लोगों यात्रा सुगम हो सकेगी। 14 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हजारों करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्र को तोहफा देंगे। इन योजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुगम और सुरक्षित व्यवस्था मिल सकेगी। करीब 800 करोड रुपए की लागत से 14 किलोमीटर का रेवाड़ी आउटर बाईपास का निर्माण किया जाएगा। यह बाईपास दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के नजदीक रेवाड़ी झज्जर राष्ट्रीय राजमार्ग से चढ़कर नारनौल रोड पर उतरेगा। इसी दिन 15 सौ करोड रुपए से बनने वाले रेवाड़ी -पटौदी गुड़गांव एन एक्स 352 डब्लू राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास भी होगा।

फोटो : गजराज दायमा, प्रो.हंशराज यादव, प्रवीण त्यागी, नीरज यादव, सतीश यादव, बबल यादव, अनिल यादव।

Comments are closed.