[post-views]

गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के विस्तार के लिए जनता ने विधायक राकेश दौलताबाद का जताया आभार

127

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा सरकार ने हुडा सिटी सेंटर से आगे विभिन्न स्थानों तक रैपिड मेट्रो रेल के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 6821 करोड़ की लागत आएगी । इस योजना के अंतर्गत मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 28.8 होगी जिसमें छह इंटरचेंज स्टेशनों के साथ 27 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगें। गुरुग्राम में हुए इस मेट्रो परियोजना के विस्तार के लिए स्थानीय लोगों ने राकेश दौलताबाद का आभार जताया है। वही राकेश दौलताबाद ने कहा कि क्षेत्र के हर उस मुद्दे को सरकार में उठाएंगे जिसकी जरूरत यहां के लोगों को है और उसको पूरा कराने के लिए वह हमेशा हर संभव प्रयास कर आगे भी करते रहेंगे।

गुरुग्राम में इन जगहों पर मेट्रो स्टेशन को मिली मंजूरी

राकेश दौलताबाद ने बताया कि इन स्टेशनों में

सेक्टर-45,

साइबर पार्क,

जिला शॉपिंग सेंटर,

सेक्टर-47,

सुभाष चौक,

सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए

हीरो होंडा चौक,

उद्योग विहार फेज छह,

सेक्टर-दस,

सेक्टर-37,

बसई गांव,

सेक्टर 9

सेक्टर-सात,

सेक्टर-चार

सेक्टर-पांच,

अशोक विहार,

सेक्टर-3,

बजघेड़ा रोड,

पालम विहार एक्सटेंशन,

पालम विहार,

सेक्टर-23 ए,

सेक्टर-22,

उद्योग विहार फेज चार

उद्योग विहार फेज पांच से गुजरते हुए अंत में साइबर सिटी के निकट मौलसरी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा नेटवर्क से जुड़ेगा

यह मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) परियोजना गुरुग्राम शहर के अधिकतम हिस्से को लाभान्वित करेगी। यह सुभाष चौक पर एमआरटीएस कॉरिडोर के साथ, सेक्टर-10 में बस स्टैंड के साथ, सेक्टर पांच में रेलवे स्टेशन के साथ और मौलसरी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो के साथ जुड़ेगा।

Comments are closed.