[post-views]

किसान मेले का विधायक राकेश दौलताबाद ने किया उद्घाटन

47

बादशाहपुर, 6  अक्टूबर (अजय) : किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी देने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गांव माकड़ौला की पिछड़ा वर्ग चैपाल में खंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन संबंधी एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी। यह किसान मेला एग्रीकल्चर टैक्नोलोजी मैनेजमेंट एजेंसी(आत्मा) के तहत आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि किसानों को फसलों के अवशेष प्रबंधन संबंधी पारंपरिक उपायों के साथ आधुनिक उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए यह किसान मेला लगाया जा रहा है। इस किसान मेले में आरआरएस बावल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी भाग लिया जाएगा। इस मौके पर किसानों को विभाग द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

Comments are closed.