बादशाहपुर, 11 अक्टूबर : करनाल में आम आदमी पार्टी हरियाणा द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा कृषि संबंधित तीन बिल पास करने के विरोध में सांसद राज्यसभा सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव किया गया। जिसमें हरियाणा के सभी कार्यकर्ता पहुंचे और जोरदार ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए करनाल प्रशासन ने पहले ही कार्यकर्ताओं के काफिले को रोक लिया गया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस का घेराव किया। सांसद सुशील गुप्ता ने मीडिया को बताया केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है और आपने साथियों अंबानी अदानी को फायदा पहुंचाना चाहती है। आप नेता राव धीरज सिंह ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा की तरफ से सैकड़ों युवा साथी अपने दल बल के साथ पहुंचे। दक्षिणी हरियाणा युवा अध्यक्ष राव धीरज सिंह के नेतृत्व में भूपेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष दक्षिण हरियाणा, रुस्तम चौहान जिला अध्यक्ष गुरुग्राम, राहुल बैसला जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, संदीप सेठ जिला अध्यक्ष महेंद्रगढ़, महेश यादव जिला अध्यक्ष रेवाड़ी, जिला गुरुग्राम प्रवक्ता राम गोतम, जिला गुरुग्राम उपाध्यक्ष महिपाल यादव भी शामिल हुए।
[post-views]
Comments are closed.