[post-views]

बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में जन-अधिकार संगठन की महासभा

65

बादशाहपुर, 7 नवम्बर (अजय) : सामाजिक संस्था जन अधिकार संगठन द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में एक बड़ी महासभा का आयोजन न्यू पालाम विहार में होने जा रहा है। इस महासभा का आयोजन जन अधिकार संगठन के अध्यक्ष बीरू सरपंच द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह संगठन राजनितिक पार्टी से प्रेरित नही है और न ही किसी राजनितिक पार्टी के लिए काम करता है। आम जनता के हितों का संरक्षण ही इस संस्था का सर्वोपरी उदेश्य है। स्मार्ट मीटरों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर की स्पीड हमारे वर्तमान बिजली मीटर की तुलना में बहुत ज्यादा है। बिजली का लोड ज्यादा हो जाने पर स्मार्ट मीटर की यूनिट स्पीड और भी तेज हो जाती है। बिजली विभाग हर 2-3 साल में मीटर बदलने की प्रकिया दोहरा रहा है। और इस क्रिया में खर्च होने वाली भी भारी भरकम रकम को अप्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से हम से ही वसूलता है। सरकार ने बिजली कम्पनी को 90 हजार करोड़ की आर्थिक मदद पैकेज के रूप में दी है, क्योकि बिजली विभाग की दलील थी कि लॉक डाउन के दौरान बिजली की खपत कम होने के कारण उनको काफी नुक्सान हुआ है जबकि लॉकडाउन के कारण आम जनता का काफी नुकशान हुआ है, लेकिन बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं का 1 रूपये भी बिजली बिल माफ़ नही किया है। उनका पैसा अगले बिल के साथ समायोजित किया जाएँ। जन अधिकार द्वारा जारी स्मार्ट मीटर के खिलाफ मुहीम से जुड़ने के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज न्यू पालम विहार से इस विरोध को और तेज किया जाएगा।

Comments are closed.