[post-views]

शनिवार को अनशन पर बैठ एसवाईएल पानी की मांग करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

62

बादशाहपुर, 16 दिसम्बर (अजय) : 19 दिसंबर शनिवार को भाजपा जिला हेड क्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र के किसान व जनमानस अनशन पर बैठेंगे। उक्त बातें आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कही। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे यह अनशन शुरू होगा और इस अनशन के माध्यम उन छुपी हुई ताकतों को बेनकाब किया जाएगा जोकि एसपीएल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए दूसरी पार्टियों का इस तरह के षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर होने के बाद भी एसवाईएल का पानी ना देना क्या यह किसानो की हक की मार नहीं है। सरकार ने किसानों की सारी बातों को माना है फिर भी देश के माहौल को कुछ राजनीतिक पार्टियां खराब कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की पार्टी है वही किसान जो देश का अन्नदाता है। उनके साथ है और हमेशा खड़ी रहेगी।
जिला अध्यक्ष गार्गी ककड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से ही आज किसानों की आमदनी बढ़ी है इस हेतु फसलों का विविधीकरण तथा नए बाजारों की उपलब्धि आवश्यक है। सरकार एमएसपी जारी रखने, मंडी व्यवस्था जारी रखने की पक्षधर रही है। जिसका सरकार ने लिखित आश्वासन देने का निर्णय किया है। विभिन्न किसान संगठन ने सुझाव गए संशोधन को जारी रखने के लिए अपनी सहमति भी प्रदान की है। नए कृषि कानून के तहत किसानों के ऊपर लगी पाबंदियों को हटाना तथा उन्हें विपणन के पुराने विकल्प को चालू रखते हुए नए विकल्प उपलब्ध कराना, जिससे उन्हें उपज का अधिक दाम मिल सके की व्यवस्था की गई है। विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि किसान किसी के बहकावे में न आएं। सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। इस मौके पर महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव, मीडिया प्रभारी अजित यादव, सोशल मीडिया प्रभारी रामबीर भाटी, उपाध्यक्ष अनिल यादव, मनोज शर्मा, सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र चौहान, नीरज यादव, रोबिन राव, सचिव दहिया सहित विभिन नेता मौजूद रहे।

फोटो : प्रेसवार्ता के दौरान बातचीत करते भाजपा नेता व अन्य।

Comments are closed.