[post-views]

ओरिस सोसाइटी में निशुल्क वोटर कार्ड बनाने का कैंप हुआ आयोजित

48

बादशाहपुर, 21 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम के सेक्टर 85 स्थित ओरिस सोसाइटी में स्थानीय आर.डब्लू.ए. के सहयोग से समाज सेवी रवि यादव ने निशुल्क वोटर कार्ड बनाने का कैंप आयोजना कर लोगों को काफी बड़ी राहत दी। इस कैंप के दौरान स्थानीय 152 लोगों ने नये वोटर कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया। रवि यादव ने बताया कि सोसाइटी के लोगों की तरफ से उन्हें काफी बार वोटर कार्ड बनाने को लेकर लोगों को आ रही समस्यां से अवगत कराया गया था। लोगों के आसानी से वोटर कार्ड बन सके उसके लिए रवि यादव स्टडी पॉइंट द्वारा एक ओरिस सोसाइटी में निर्वाचन आयोग के अधिकारीयों बी.एल.ओ. के सहयोग से निशुल्क वोटर कार्ड बनाने का कैंप आयोजित किया गया था। वोटर कार्ड बनवाने पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनका उतर प्रदेश में वोटर कार्ड बना हुआ था जहां से उन्होंने अपना वोटर कार्ड कैंसिल करा दिया था, काफी समय से वह यहाँ रहे रहे थे, लेकिन वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया व् सरकारी कार्यालय दूर होने की वजह से वह कार्ड बनवाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे। वही लोगों की समस्यां को देखते हुए रवि यादव स्टडी पॉइंट द्वारा आयोजित कैंप से उन्हें बड़ी राहत मिली है इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है। इस कैंप में आर.डब्लू.ए. ओरिस का काफी बड़ा सहयोग रहा जिनके सहयोग से इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर अपना वोटर कार्ड बनाने का कार्य किया। रवि यादव ने बताया कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित किये जायेगें, अगली बार वोटर कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड व् परिवार पहचान पत्र भी बनाने की सुविधा ओरिस सोसाइटी के लोगों को इसी तरह कैंप के माध्यम निशुल्क दी जायेगी

फोटो : ओरिस सोसाइटी में वोटर कार्ड बनवाने पहुंचे स्थानीय लोग।

Comments are closed.