[post-views]

ग्रामीण एवं आर.डब्लू.ए. से निगम आयुक्त एवं विधायकों की मानेसर में सयुक्त बैठक हुई आयोजित

42

बादशाहपुर, 10 जनवरी (अजय) : नगर-निगम मानेसर के गठन के बाद आज पहली बार मानेसर निगम क्षेत्र के एच.एस.आई.आई.डी.सी. सेक्टर 2 के सभागार में ग्रामीणों एवं आर.डब्लू.ए. के साथ मानेसर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ वर्तमान विधायकों राकेश दौलताबाद एवं सत्यप्रकाश जरावता के साथ सयुंक्त बैठक की। इस बैठक में एम.सी.एम. में शामिल किये गाँव से पहुंचे वर्तमान एवं पूर्व सरपंच तथा सेक्टर एवं सोसाइटी के आर.डब्लू.ए. एवं सदस्यों ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याओं एवं प्रमुख मांगों को रखते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की गई। जिस पर निगम आयुक्त ने लिखित में समस्याओं एवं मांगों को लेकर उन पर निश्चित रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

कमिश्नर वर्जन :

मानेसर नगर-निगम की ग्रामीणों एवं आर.डब्लू.ए. के साथ विधायकों की उपस्थिति में सयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमे लोगों से उनके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और उनकी मांगों को पूछा गया है। निगम द्वारा लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उसी योजना पर कार्य किया जाएगा। शुरुआत में लोगों से मिले सुझाव और जरूरी मांगों को ध्यान में रखत हुए उन्हें पूरा कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

विनय प्रताप सिंह, निगम आयुक्त मानेसर

 

बैठक में रखी गई ये प्रमुख मांगें :

बैठक में महिला सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, साफ़-सफाई, श्मशान घाट, बदहाल सड़क मार्ग, हेल्दी कॉम्पीटिशन इंसेंटिव, शुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइटें, पुलिस गस्त, एस.टी.पी. पानी की व्यवस्था, हेवी ट्रेफिक समस्यां, ट्रेफिक जाम, फ्री कोरोना वैक्सीन, कबाड़ी की दुकानें, अवेध निर्माण, अवेध अतिक्रमण, पार्कों का निर्माण, मोहल्ला क्लिनिक, पशु एम्बुलेंस, कूड़ा उठान गाड़ी, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सीसीटीवी कमरों की व्यवस्था, सर्विस रोड, परिवार पहचान पत्र शिवर, जलभराव समस्यां, अवैध मोबाइल टावर, स्वास्थ्य सेवायें, क्षेत्र में चोरी एवं महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदातें, गौशाला में उचित व्यस्था जेसे गंभीर मुद्दों पर लोगों ने अपनी बातें रखते हुए निगम आयुक्त व् विधायकों से अपनी मांगों को रखा।

ग्रामीणों ने दिए मुख्य सुझाव :

मानेसर को नया नगर निगम बनाने पर वह सरकार व् प्रशासन का आभार व्यक्त करते है और इस वर्ष इसी माह से लगने वाली कोरोना वैक्सीन की उचित व्यवस्था हो और सरकार इसे निशुल्क लगाने का प्रावधान करें।

देविन्द्र सिंह, समाज सेवी शिकोपुर

निगम आयुक्त एवं विधायकों ने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी अच्छी योजना सामने रखी जिससे वह काफी प्रभावित हुए है, उन्होंने व् अन्य ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा है, जिसे पूरा करने का प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है।

सतीश यादव, समाज सेवी गाँव नवादा

विधायकों का वर्जन :

20-21 वित्तीय वर्ष में टोल प्लाजा का निकलेगा निष्कर्ष 

  खेड़की दौला टोल प्लाजा की समस्यां को लेकर सम्बधित एजेंसियों एवं अधिकारीयों से लगातार वार्ता जारी है, इसी 20-21 वित्तीय वर्ष में खेड़की टोल प्लाजा का निष्कर्ष निकलते हुए लोगों राहत देने का कार्य किया जाएगा। लोगों के सवाल पर कहा कि पंचायती जमीन सरकारी जमीन होती है और पंचायत का पैसा भी सरकार का होता है उसको सरकार और ज्यादा बढ़ाकर उस निगम क्षेत्र में विकास कार्यो पर लगाती है।

राकेश दौलताबाद, विधायक एवं चेयरमैन कृषि उधोग हरियाणा  

लाल डोरें के मकानों को टेक्स फ्री का दिया सुझाव   :

सभागार में लोगो की समस्याओं को सुना और प्रोपर्टी टेक्स के मुद्दे पर लाल डोरें के मकानों को टेक्स फ्री का सुझाव देते हुए निगम आयुक्त को प्रस्ताव दिया है। मानेसर निगम क्षेत्र को साथ मिलकर हमें विश्व में पहले स्थान पर लाने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की गई।

सत्यप्रकाश जरावता, विधायक पटौदी विधानसभा

 

Comments are closed.