[post-views]

14 स्थानों पर बिजली विभाग की छापेमारी, 13 लाख का जुर्माना

86

बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) :  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग की टीम ने करीब 14 स्थानों पर छापेमारी करते हुए बिजली चोरी के मामले दर्ज किये जिन पर करीब 13 लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुए सख्त हिदायतें दी गई। बिजली विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी में 63 किलो लोड के कुल कनेक्शन पाए गये। विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में ह हड़कम्प मच गया। इस सन्दर्भ में बिजली एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही उनके विभाग द्वारा नियमित रूप से हमेशा चलती रहती है, जोकि आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली चोरी करने से बचना चाहिए बिजली चोरी के छापेमारी के दौरान कोई पाया जाता है तो उन्हें मोटे जुर्माने के रूप में काफी आर्थिक नुकशान उठाना पड़ता है इसलिए उन्हें बिजली चोरी के मामलों से बचना चाहिय।

 

Comments are closed.