[post-views]

पार्षद कुलदीप के प्रयासों से वार्ड 29 में 40 बेड कोविड केयर सेन्टर की हुई शुरुआत

145

Gurugraam: रविवार से वार्ड 29 के सेक्टर 47 सामुदायिक भवन में आर डब्ल्यू ए व निगम पार्षद कुलदीप यादव के साथ संधार टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया 40 बेड का निःशुल्क कोविड केयर सेन्टर का उद्धघाटन गुरूग्राम उपायुक्त यश गर्ग द्वारा रिबन काटकर किया गया। आर.डब्ल्यू.ए प्रधान सुनील यादव ने बताया कि इस सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 40 बेड उपलब्ध रहेंगे। यहां पर 24 घंटे एम्बुलेंस, अनुभवी डॉक्टर एवं नर्सेज का स्टाफ उपलब्ध रहेगा। यदि किसी को आवश्यकता हो तो वह डॉक्टर से निशुल्क परामर्श के लिए भी जा सकता है। मरीजों के लिए चाय, गरम पानी, भोजन आदि का यहीं पर निशुल्क प्रबंध रहेगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त यश गर्ग ने निगम पार्षद कुलदीप यादव, प्रधान सुनील यादव व संधार कंपनी की डी.जी.एम मधु को इस शुभ कार्य के लिए बधाई दी और कहा आप लोगो ने इस कोरोना काल मे ये बहुत अच्छा कार्य किया है और आपका सेंटर भी बहुत अच्छे से बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान संधार कंपनी की डी.जी.एम. मधु राठी, सीनियर एग्जेक्युटिव अंजू, डॉ आर.एस यादव, दलीप टोकस, दलबीर मालिक, श्रीकृष्ण, आनंद यादव, हरपाल कुंडू, रविन्द्र, प्रवीण व धर्मबीर यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो : वार्ड 29 में 40 बेड कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन करते डीसी व् पार्षद

Comments are closed.