[post-views]

6 लाख 49 हजार 671 कोरोना डोज लगवाकर लोगों ने धारण किया सुरक्षा कवच

55

गुरूग्राम जिला में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण कार्य के तहत अब तक 5 लाख 7 हजार 256 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज तथा 1 लाख 42 हजार 415 लोगों ने दूसरी डोज लगवाकर सुरक्षा कवच धारण किया। इस प्रकार, 6 लाख 49 हजार 671 वैक्सीनेशन के साथ गुरूग्राम जिला टीकाकरण में प्रदेश में पहले पायदान पर डटा हुआ है।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में अब तक कोरोना वैक्सीन की 649671 डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला में अलग-अलग स्थानों पर सरकारी केन्द्रों व निजी अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत जिला में अब तक 59191 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 37161 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी प्रकार, फ्रंटलाइन वर्करों को 51213 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा 36001 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 88080 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 59 साल आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल 2 लाख 37 हजार 586 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयुु के 1 लाख 52 हजार 900 लोगों को पहली तथा 60 हजार 701 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
जिला में एक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोरोना से बचाव की दिशा में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसलिए जिला के सभी 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्टे्रशन करवाएं ताकि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने में कामयाबी मिल सके। उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आरोग्य सेतु एप का प्रयोग कर सकते है। इन एप के माध्यम से आप अपने किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर सकते है। नागरिक अपने घर बैठे अपने मोबाइल से www.cowin.gov.in पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टे्रशन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में आमजन को जहां मास्क का उपयोग करने , एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखने, साबुन से हाथ धोने सहित वैक्सीनेशन करवाने आदि के प्रेरित किया जा रहा है वही दूसरी ओर उन्हें वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से बचाव में अपनी सजगता व सतर्कता के साथ भूमिका निभा रहा है, ऐसे में जिलावासी भी निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए अपना दायित्व निभाएं। कोरोना महामारी के इस दौर में वैक्सीनेशन स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में काम कर रहा है। टीका सिर्फ आपकी सुरक्षा का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा का कवच है।

Comments are closed.