मारुती कुंज भोंडसी नगर निगम में शामिल हो चूका है, लेकिन यहाँ पर लोगों के जीवन यापन के लिए कोई मूलभूत सुविधाएँ नही है। प्रोपर्टी डीलर द्वारा यहाँ सेकड़ों कॉलोनी काट कर अपनी जेबे भरी और चंपत हो गये, लेकिन यहाँ रहने वाले लोगों के लिए भविष्य में होने वाली सीवरेज तथा पेयजल आपूर्ति व रोड की समस्यां के बारे में कुछ नही सोचा और अवैध कॉलोनी बसा कर जमकर सरकार को भी करोड़ों रूपये के राजस्व का चुना लगाया है। मारुती कुज सोसाइटी से लेकर सोहना रोड के बिच बसी हुई सेकड़ों कॉलोनी के लिए जल निकासी का कोई प्रबंद नही है। जिसकी वजह से लोगों को बरसात के दिनों में तो यहा से निकलना किसी बड़ी नदी को बिना किसी पुल और नाव के बिना पार करना सबसे बड़ी चुनोती होती है। पंचायत से नगर निगम में शामिल हुई मारुती कुंज के साथ लगती सभी कॉलोनी में कोई भी सीवरेज लाइनें नही होने से आगामी दिनों में और बड़ी परेशानी होने वाली है। बरसात के दिनों में यहाँ जलभराव के बाद नगर निगम सेफ्टी टेंकों के माध्यम जल निकासी भले ही वाहवाही लुट रहा हो लेकिन आने वाले दिनों में यदि नगर निगम ने कोई स्थाई समाधान नही किया तो लोगों के लिए दी समस्यां पैदा होने वाली है। मारूतिकुंज मार्ग पर जब सुबह मूसलाधार बारिश के कारण हुए जल जमाव हुआ तो नगर निगम द्वारा जल निकासी का कार्य पूरा करने के लिए सेफ्टी टेंक का सहारा लिया गया। स्थानीय लोगों के मानें तो यह सेफ्टी टेंक समस्यां का कोई स्थाई समाधान नही है, जिसके लिए प्रशासन को बड़ी योजना तैयार कर स्थानीय लोगों को राहत देनी चाहिए।
अपनी क्षेत्र की खबरे देने के लिए फोटो के साथ जानकारी हमे व्हाट्सएप करें : 9211510857
Comments are closed.