[post-views]

कन्हैई गाँव में बरसाती नाले का हुआ शिलन्यास, जलभराव से मिलेगी निजात

66

नगर-निगम वार्ड 32 से पूर्व सरपंच सतीश यादव कन्हैई की पुत्र वधु  आरती अनिल यादव के प्रयासों से आज कन्हैई गाँव में लोगों की मांग के अनुरूप बरसात में जलभराव की समस्यां से निजात दिलाने के लिए आधुनिक बरसाती नाले का शिलन्यास अनिल यादव की उपस्थिति में स्थानीय गणमान्य लोगों ने नारियल तोड़कर किया गया। गाँव कन्हैई कॉलोनी में बरसाती नाले को आधुनिक तरीके से बनाकर तैयार किया जाएगा। उक्त विषय में जानकारी देते हुए अनिल यादव ने बताया कि इस नाले को बनने के पश्चात गाँव कन्हैई व आस पास के इलाकों में मानसून की वजह से होने वाली समस्या जल भराव, गली मोहल्लों में रोड का खराब होने, रास्तों के बदहाल होने जेसी गम्भीर समस्यां सहित सभी छोटी-छोटी परेशानियों से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी। यादव ने कहा कि इस बरसाती नाले का स्थानीय गणमान्य लोगों के आशीर्वाद से आज शिलान्यास किया गया, जोकि जल्द ही बनकर तैयार होगा अगले मानसून में लोगों को जलभराव की समस्यां जूझना नही पड़ेगा। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व् गणमान्य व्यक्ति बंसीलाल, रमेश,  जगदीश, जयवीर, राकेश, बाबू, भान, ललित, विजेंद्र, अरविंद, करण, सूबे, राजपाल, मांगेराम व अन्य लोग मोजूद रहे, जिन्होंने इसके लिए निगम प्रशासन व पार्षद का आभार व्यक्त किया।

फोटो 20 : कन्हैई गाँव में बरसाती नाले का शिलन्यास करते हुए स्थनीय लोग

Comments are closed.