[post-views]

सवालों से बच मीटिंग छोड़ भागे निगम सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, निगमायुक्त को शिकायत

53

मेयर टीम व पार्षदों की शिकायतों को तवज्जों न देना आजकल निगम अफसरों की फितरत बन गई है, ऐसा हम नही कह रहे बल्कि मेयर टीम व पार्षदों की शिकायतों पर संज्ञान नही लिए जाने पर खुद पार्षद प्रतिनिधि तथा मेयर का कहना है। ताजा उधाहरण आज निगम कार्यालय में कंसल्टेंट्स के कार्यो की रिव्यू बैठक में जब निगम सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रमेश शर्मा से वार्ड 22 में ओवरफ्लो सीवरेज की समस्यां का मौके का जायजा लेने के लिए मेयर द्वारा निर्देश देने के बाद भी नही जाने पर सवाल पूछा गया तो मामले को घुमाते हुए काफी बहस व नौकझोंक मेयर मधु आजाद व सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रमेश शर्मा के बिच हुई। मेयर कार्यालय के सूत्रों की मानें तो अधिकारी द्वारा मेयर के साथ बेरुखी से बात की गई और बैठक को बिच में छोड़ कर भाग गये। अफसरों का इस तरह का रवैया कही न कही गुरुग्राम नगर-निगम के विकास कार्यो को प्रभावित कर रहा है। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जेसे अफसरों की इस तरह की कार्यशेली से गुरुग्राम में पहले से विक्राल रूप धारण कर चुकी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्यां तथा बदहाल रोड तथा अन्य विकास कार्यो को निचले अधिकारी गम्भीरता से नही ले रहे है। इसके चलते पार्षदों तथा मेयरटीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। पार्षदों को सोशल मीडिया साईट पर लोगों की नराजगी झेलनी पड़ रही है।

वार्ड 22 में सीवरेज समस्यां को लेकर हुआ बवाल :

निगम वार्ड 22 के हीरानगर, शिवजी पार्क, गाँधी नगर सहित अन्य जगहों पर कॉलोनियों की गलियों में सीवरेज ओवरफ्लो चल रहे है, कॉलोनियों की गलियाँ पूरी तरह से नालों में तब्दील हो चुकी है, पार्षद के अनुसार लोग सोशल मीडिया के माध्यम बदहालातों की तस्वीरें वायरल कर उनको कोसते है, जबकि निगम अधिकारी कार्य करने को तैयार नही है। पिछले 1 महीनों से रोजाना स्थानीय लोगों की शिकायतें पार्षदों को मिल रही है, जिस पर एस.सी. को जब मेयर ने निरिक्षण करने के लिए कहा गया तो वह निरिक्षण करने नही पहुंचें और बैठक में निर्देश नही मानने के सवाल पर एस.सी. गुस्से में आ गये और मेयर से बेरुखी से बात कर बैठक छोड़कर भाग गये।

गृहमंत्री अनिलविज को हुई थी शिकायत :

जानकारी के अनुसार अधीक्षक अभियंता रमेश शर्मा के खिलाफ कुछ पार्षदों तथा डिप्टी मेयर द्वारा गृहमंत्री अनिलविज के चंडीगढ़ कार्यालय पर लिखित शिकायत देते हुए अपनी नराजगी जताई थी। इसको लेकर काफी खबरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। शिकायत देने वाले नीरज यादव ने बताया कि उन्होंने स्वयं मंत्री अनिलविज से मिलकर शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

अधिकारी वर्जन :

(एस.सी) रमेश द्वारा मेयर के साथ बेरुखी से बात करने व मीटिंग अधम में छोड़ कर जाने के लिए मेयर द्वारा एस.सी. के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की गई है, हालाकि अभी तक कोई नोटिस जारी नही हुआ है।

रोहताश बिश्नोई, जॉइंट कमिश्नर नगर-निगम।

Comments are closed.