[post-views]

फेक्ट्री का बिजली कनेक्शन के नाम पर जेई ने मांगी 35 हजार रिश्वत, सीएम विंडो पर शिकायत

52

Gurgaon : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मानेसर सब डिविजन के जेई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बेगमपुर खटोला निवासी अमित गेराठी ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है। अमित गेराठी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने बेगमपुर खटोला में पी.एम्.जी.पी. स्कीम के तहत बैंक से करीब 25 लाख रूपये लोन लेकर एक छोटी इंडस्ट्री लगाई है। जिसकी मशीनें आ चुकी है परन्तु इन मशीनों को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता है। बिजली कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने 3 बार ऑनलाइन आवेदन किया और 2 बार ऑनलाइन आवेदन रद्द कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि जेई अजय के द्वारा जानबूझ कर उनका आवेदन रद्द कराया है। आवेदन रद्द कराने के बाद उन्होंने कनेक्शन देने के लिए 35 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतनी रिश्वत क्यों मांग रहे है तो उन्होंने कहा कि इसमें एस.डी.ओ. का भी हिस्सा होता है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहा है। कनेक्शन देने के नाम पर टालमटोल कर घुमाया जा रहा है। आज बिजली निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिसके लिए कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है। उक्त भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत कर्ता ने जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बैंक की क़िस्त शुरू हो चुकी है लेकिन उनकी मशीने अभी तक शुरू नही हो सकी है। आज एक तरफ तो भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात करती है तो वही उधोग लगाने के बाद बिजली विभाग में बेठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी सरकार के इस तरह के सपनों को पूरा होने से रोक रहे है। इस पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। इस सन्दर्भ में मानेसर सब डिविजन के एसडीओ व् जेई से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।

अधिकारी वर्जन : उन्हें इस मामले की जानकारी नही है, यदि सीएम विंडो पर शिकायत लगी है तो शिकायत के आधार पर जांच कमेठी बनाई जाएगी और आरोप सही पाए गये सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। शिकायतकर्ता को बुलाकर मामले के बारे में जानकारी ली जायेगी और उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा। “मनोज यादव, अधीक्षक अभियता सर्कल वन, बिजली निगम गुरुग्राम”

खबरों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.